PM Awas Yojana Ke Liye Kaise Apply Kare – प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन जारी है, आवास योजना के तहत यदि आपको आवेदन करना है तो आप जल्द से जल्द आवेदन करें, और इस योजना का लाभ उठाएं, प्रधानमंत्री आवास योजना में आप दो प्रकार से आवेदन करके लाभ ले सकते हैं, पहले घर बनाने के लिए आप सरकार से पैसे ले सकते हैं तथा आप व्यवसाय करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सरकार से लोन भी ले सकते हैं,
इस आर्टिकल में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाने के लिए आवेदन की जानकारी दी है, यदि आपको प्रधानमंत्री आवास योजना से घर बनाने के लिए मदद चाहिए तो आप इस आर्टिकल को पढ़े इस आर्टिकल में आवेदन करने की पूरी जानकारी आपको पढ़ने के लिए मिलेगी।
आवास योजना के आवेदन कैसे होगा
प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन करने के लिए आपको आवास योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा, वहीं से आप आवेदन कर सकते हैं, यहां नीचे एक-एक स्टेप करके लिस्ट में प्रधानमंत्री आवास योजना की वेबसाइट पर जाने से लेकर आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया विस्तार से बताई गई है इसे ध्यान से पढ़े।
PM Awas Yojana Ke Liye Kaise Apply Kare
- प्रधान मंत्री आवास योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले PMay – Urban पोर्टल को ओपन करना हैं
- आप गूगल ओपन करें सर्च करें PMAY इसके बाद आपके सामने वेबसाइट आ जायगी इसे क्लिक करके ओपन कर लें, या आप सीधे यहाँ से भी लिंक पर क्लिक करके जा सकते हैं https://pmay-urban.gov.in/
- लिंक पर क्लिक करने के बाद इस तरह से पेज देखने को मिलेगा जो आप नीचे फोटो में देख रहे है इस पेज पर आने के बाद आपको दो अनेक ऑप्शन मिलेंगे, आपको नई आवेदन करना है, तब आप Apply For PMAY u – 2.0 पर क्लिक करें,

- Apply For PMAY u – 2.0 पर क्लिक करने के बाद आपके सामने यह पेज आएगा जो नीचे फोटो में प्रस्तुत है, इस पेज पर आने के बाद आपको Apply For PMAY – U 2.0 के बटन पर क्लिक करना हैं,Prdhan Mantri Aawas Yojana Apply Process

- Apply For PMAY – U 2.0 पर क्लिक करने के बाद तुरंत नए पेज पर आप आयंगे इस पेज में सभी Instuction For The User लिखे हुए होंगे इस पेज पर आपको योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी लिखी होगी इस पेज को आप पहले सही से पढ़ ले फिर स्क्रॉल करे नीचे आने पर Click To Proceed का बटन होगा आप इसे प्रेस करे, और अगले पेज पर जाए,

- Click To Proceed पर क्लिक करने के बाद फिर नए पेज पर आप आ जायँगे इस पेज पर आने के बाद आपको हिंदी और इंग्लिश में सभी दस्तावेज के नाम लिखे हुए मिलेंगे जो दस्तावेज आवेदन करने के लिए लगने बाले है सभी के नाम लिखे मिलेंगे, आपको समझाने के लिए यहाँ पर में सभी दास्तावेज के नाम लिख देता हु,
- सबसे पहले आधार कार्ड होना चाहिए
- परिवार के भी आधार नंबर और जन्म तिथि होनी चाहिए
- किसी एक बैंक में खाता खुला होना चाहिए, अकाउंट नंबर और IFSC कोड भी होना चाहिए
- आय प्रमाण पात्र pdf में डाउनलोड होना चाहिए
- जिस जमीन पर आप घर बनाने बाले है उस भूमि के दस्तावेज रजिस्ट्री या स्टाम्प पेपर होना चाहिए

- सभी दस्तावेज अपने पास जमा कर लें इसके बाद आवेदन का प्रोसेस शुरू करें, दस्तावेज के नाम पढ़ने के बाद आपको Proceed पर क्लिक करना हैं,
- Proceed पर क्लिक करने के बाद अगला पेज ओपन होगा इस पेज पर आकर सबसे पहले अपनी Eligibilty चेक करनी है, इसके लिए इस पेज पर आपको सबसे पहले अपना राज्य का नाम सेलेक्ट करना होगा, जिस राज्य से आप है उस राज्य का नाम लिस्ट से चुने,
- आपकी इनकम कितनी है अंको में लिखना है और अपना Vertical सेलेक्ट करना है आप क्या लाभ प्रधान मंत्री आवास योजना के लिए लेना चाहते है अगर आप घर बनाने के लिए इस योजना में आवेदन कर रहे है तब आपको Beneficiary Led Construction पर क्लिक करना हैं ‘
- अगले ऑप्शन में आपको do you own a pucca house anywhere in india यदि आपका मकान इंडिया में कही पर है तो Yes पर क्लिक करें अगर नहीं है तो आप No पर क्लिक करें
- और Eligibilty Check पर क्लिक करें इसके बाद

- Eligibilty Check पर क्लिक करने के बाद अगले पेज पर आप आ जायँगे इस पेज पर आने के बाद आपको अपने आधार नंबर को लिखना है और नंबर लिखने के बाद जो नाम आपका आधार पर लिखा है बही नाम लिखना है और Generate Otp पर क्लिक करना है फिर आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा इसे आपको दर्ज करना है और Submit पर क्लिक कर देना है,


otp दर्ज करने के बाद आपके सामने प्रधान मंत्री आवास योजना का आवेदन फॉर्म खुलेगा इस फॉर्म में आपको सबसे पहले अपनी Personal Details दर्ज करनी है और इसके बाद आपको अपनी Family Member details लिखनी है और फिर Household Details की जानकारी दर्ज करनी है और अपने Address की जानकारी दर्ज करनी है Bank Details भी दर्ज करनी है इसके बाद आपको फॉर्म सबमिट कर देना है आपका प्रधान मंत्री आवास योजना में आवेदन हो जायगा,

- प्रधान मंत्री आवास योजना का फॉर्म भरने के लिए यह सभी चरण पुरे करने होंगे,
- Personal Details – इसमें आपको अपनी जानकारी देनी है जैसे आपका नाम आपका काम आपकी उम्र आदि सभी जानकारी देनी हैं,
- Familty member details – परिवार के सदस्य की भी जानकारी को देना है जैसे सभी के आधार नंबर नाम और कितने लोग है यह सभी बताना हैं,
- Household Details – अपने घर के बारे में बताना है घर कैसा हैं कच्चा है झोपड़ी है आदि,
- Address Details – एड्रेस लिखा है और एड्रेस प्रूफ के लिए आपको अपने आधार को लगाना होगा,
- Bank Details – इस फंक्शन में आने के बाद आपको अपने खाते का नंबर लिखना है, आपकी बैंक किस ब्रांच में है उसका नाम लिखना है फिर आपको IFSC कोड भी लिखना है,
- यह सभी जानकारी दर्ज करने के बाद फॉर्म सबमिट कर देना हैं,
अंतिम शब्द
प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया को इस आर्टिकल में विस्तार से दर्शाया है, यदि आप प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो जरूरी दस्तावेज को जमा करके आप आसानी से ऑनलाइन खुद आवेदन कर सकते हैं, आवास योजना से संबंधित किसी भी प्रकार का आपको कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट में लिखकर पूछ सकते हैं,PM Awas Yojana Ke Liye Kaise Apply Kare
PM Awas Yojana Ke Liye Kaise Apply Kare,PM Awas Yojana Ke Liye Kaise Apply Kare.PM Awas Yojana Ke Liye Kaise Apply Kare,PM Awas Yojana Ke Liye Kaise Apply Kare