आवास योजना नया सूचि जारी Awas Yojana Final List Check

Awas Yojana Final List Check – अगर आपने 2024 में प्रधान मंत्री आवास योजना में आवेदन क्या था और आपका नाम पहली लिस्ट में आ गया था और आपको पहली किश्त और दूसरी किश्त आवास योजना की प्राप्त हो चुकी है, तो आप अब फाइनल लिस्ट चेक करें, केंद्र सरकार ने Awas Yojana Final List जारी कर दी हैं,

प्रधान मंत्री आवास योजना की आखरी लिस्ट चेक कैसे कर सकते है, इसकी जानकारी इस लेख में पढ़ने के लिए आपको मिलेगी, इस लेख में आपको प्रधान मंत्री आवास योजना क्या है और लिस्ट चेक करने के लिए किस किस दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी, यह सभी जानकारी आपको इस लेख में पढ़ने के लिए मिल जायगी, लेख पढ़ना शुरू कीजिए।

Table of Contents

Prdhan Mantri Awas Yojana Kya Hai?

प्रधानमंत्री आवास योजना यह सरकार की है की स्कीम है यह उन लोगों के लिए है, जिनके पास रहने के लिए पक्के घर नहीं है यह जिनके घरों पर पक्की छत नहीं है, सरकार भारत के सभी राज्य में इस योजना को चल रही है जो लोग आवेदन कर रहे हैं, उनके नाम आवास योजना लिस्ट में जोड़े जा रहे हैं और जिसके नाम जुड़ जाते हैं उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलता है , यदि आपने भी प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन किया था तो फाइनल लिस्ट चेक करें और पता करें आपका नाम लिस्ट में शामिल हुआ है या नहीं।

Awas Yojana Final List Check कैसे करें ?

Awas Yojana Final List Check करने के लिए आपको नीचे लिखे हुए सभी स्टेप्स फॉलो करने होंगे,

  • आप Awas Yojana Final List मोबाइल तथा कंप्यूटर दोनों में चेक कर सकते हैं,
  • पहले अपने डिवाइस में किसी भी एक ब्राउज़र को ओपन करें Google या Chrome
  • ओपन करने के बाद search बार में Pmay वेबसाइट को सर्च करे और ओपन करें
  • ओपन होने के बाद होम पेज पर Header सेक्शन देखे यहाँ पर आपको Awaassoft लिखा दिखेगा आप इसके ऊपर क्लिक करे
  • फिर और section दिखेंगे उसमे से आप report पर क्लिक करें
  • अब आपको Beneficiary details for verification के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा
  • फिर आप फॉर्म दर्ज करे जैसे राज्य का नाम जिले का नाम ब्लॉक का नाम आदि सभी जानकारी दर्ज करके सबमिट करे
  • Awas Yojana Final List Check हो जायगी,

Awas Yojana की Final List Check करने के बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक पढ़ने के लिए आप इस लेख को आगे देखें,

Awas Yojana Final List Check करने की प्रिक्रया

किसी भी राज्य की Final List Check करने के लिए आप https://pmayg.nic.in इस Website पर Visit करें,

Step 1 : सबसे पहले Pop Notification Skip करे

वेबसाइट को जब आप ओपन करेंगे तो सबसे पहले आपको इस तरह का पेज दिखाई देगा जो आप यहाँ पर फोटो में देख रहे हैं, आपको यहाँ आने के बाद इस नोटिफिकेशन बार को हटा देना हैं,

Awas Yojana Final List Check

Step 2 : फिर आप Awaassoft पर Tap करें

Pop Notification Skip करने के बाद आपके सामने वेबसाइट का होम दिखेगा यह पेज इस तरह से दिखेगा जैसे आप नीचे फोटो में देख रहे है लेकिन यह पेज आपको जब दिखाई देगा आप इस वेबसाइट को कंप्यूटर में ओपन करेंगे अगर आप मोबाइल में चला रहे है तो वेबसाइट को Desktop mode में ओपन कर लें,

यहाँ पर आपको Awaassoft पर क्लिक करना हैं,

Step 3 : Report पर टेप करें

Awaassoft पर क्लिक करने के बाद आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे जो आप यहाँ नीचे फोटो में देख सकते हैं इसमें से आपको Report के ऑप्शन को सेलेक्ट करना हैं,

Step 4 : Beneficiary details for verification पर क्लिक कर दें

Report के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको इस तरह का पेज दिखेगा जो आप यहाँ पर देख रहे है, इस पेज पर आने के बाद Beneficiary details for verification पर क्लिक करना हैं,

Step 5 : अपने राज्य का नाम चुने, जिले का नाम चुने, ब्लॉक का नाम चुने, ग्राम पंचायत का नाम चुने, और आवेदन की गई साल को चुने फिर योजना का नाम चुने और कॅप्टचा कोड लिखकर Submit बटन पर क्लिक करें,

Beneficiary details for verification पर क्लिक करने के बाद आपको फॉर्म का पेज भरकर दर्ज करना है, जो आप यहाँ नीचे देख रहे है, यहाँ पर आपको सबसे पहले अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करना है, इसके बाद जिले का नाम उसके बाद आपको ब्लॉक का नाम फिर आपको ग्राम पंचयत का नाम यह सभी जानकारी को आपको दर्ज करना हैं, और कॅप्टचा कोड लिखकर आपको Submit बटन पर क्लिक कर देना हैं,

Submit बटन पर आप जैसे क्लिक करेंगे आपके सामने प्रधान मंत्री आवास योजना की लिस्ट इस तरह से निकल कर आ जायगी, जो आप नीचे फोटो में देख सकते है, इस लिस्ट में जिसका नाम शामिल है, लिखा मिल जायगा और जिसको जितने पैसे सरकार की तरफ से मिल चुके है, यह सभी जानकारी यहाँ पर लिखी हुई होगी,

List निकल आने के बाद आप यहाँ पर जिसका नाम देखना चाहते है, इस लिस्ट को स्क्रॉल करके पढ़ सकते हैं,

Awas Yojana Final List Check करने के लिए क्या – क्या दस्तावेज चाहिए ?

Awas Yojana Final List Check करने के लिए किसी भी दस्तावेज की आवश्यकता नहीं है, बिना दस्तावेज के आप फाइनल लिस्ट को चेक कर सकते हैं।

अगर आपका नाम PM Awas Yojana की List में नहीं है तो क्या कर सकते हैं?

आपने प्रधान मंत्री आवास योजना की नई लिस्ट को चेक क्या है, लेकिन आपका नाम आपको नहीं मिला है, तब आप आधार कार्ड से या आवेदन नंबर से स्टेटस चेक करें, और आप PMAY की वेबसाइट पर जाकर हेल्पलाइन नंबर से संपर्क कर सकते हैं, और आप अपने योजना की जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं,

ये भी पढ़ें : आधार कार्ड से प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट में नाम कैसे चेक करें पूरी जानकारी यहां देखें।

निष्कर्ष – Conclusion

अगर आपको आखरी किश्त प्राप्त नहीं हुई है तब आप Awas Yojana Final List Check करके पता कर सकते हैं आपके पैसे आए है य नहीं, फ़िनल लिस्ट में उन लोगो का नाम आता है जिसके आखरी किश्त के पैसे आ जाते हैं, इस लेख में Awas Yojana Final List Check कैसे करें इसकी जानकारी यहाँ दी है, फ़िनल लिस्ट चेक करने के लिए आपके पास कई तरीके है हमारी बताई गई जानकारी के अनुसार आप लिस्ट चेक कर सकते हैं और आप आधार कार्ड से साइबर कैफ़े पर भी चेक कर सकते हैं, यदि यह लेख पढ़कर आपको लिस्ट चेक करने में मदद मिली है तब कमेंट में जरूर बताए और कोई सवाल है तो भी आप कमेंट कर सकते हैं,

FAQ – Awas Yojana Final List Check

Awas Yojana से जुड़े सवाल के जवाव यहाँ लिखे है आप इन्हे जरूर पढ़ें,

प्रश्न 1: प्रधानमंत्री आवास योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?

उत्तर – भारत में 2028 तक पुरे भारत में सभी को पक्के मकान बनाने के लिए पैसे देना, जिसके कच्चे मकान होते है उनेह वरसात में ठंठ के समय रहने में बहुत समस्या होती है पक्के मकान सभी मौसम में रहने के योग्य होते है और यह आंधी तूफ़ान से हमारी सुरक्षा करते हैं,

प्रश्न 2: जिनके पास जमीन नहीं है उनको क्या प्रधानमंत्री आवास योजना लाभ मिलेगा या नहीं?

उत्तर – प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ उन लोगो को मिलता है, जिनके कच्चे घर है और उनको मक्का मकान बनाने के लिए पैसे सरकार देती है लेकिन जिसके पास जमीन नहीं है तो सरकार पैसे नहीं देगी क्यूंकि आपके पास दस्तावेज नहीं होंगे,

प्रश्न 3: प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए कितनी जमीन होनी चाहिए?

उत्तर – प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास घर बनाने के लिए 15 बाई 15 की जमीन कम से कम होनी चाहिए, अगर आपके पास खुद की आपकी जमीन नहीं है, तब आप आवेदन नहीं कर सकते हैं,

प्रश्न 4: यदि पहली बार प्रधान मंत्री आवास योजना Reject हो जाती है तो क्या दुवारा आवेदन कर सकते हैं?

उत्तर – जी हाँ अगर आप आवास योजना में आवेदन करते है और आपका आवेदन फॉर्म रिजेक्ट हो जाता है तो आप दुवारा से आवेदन कर सकते है लेकिन पहले पता करे आपका आवेदन फॉर्म क्यों रिजेक्ट क्या गया है उसके बाद सही दस्तावेज के साथ आवेदन करें,

प्रश्न 5: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहर में कितनी राशि मिलती है?

उत्तर – शहर दो प्रकार के होते है हाई लेवल और लौ लेवल अगर आप ग्राम पंचायत में आते है, तो आपको शहर में 2 लाख 50 हजार रूपए मिलेंगे लेकिन आप बढे शहर दिल्ली मुंबई पुणे जैसे शहर में रहते हैं, तब 3 लाख 50 हजार रूपए मिलेंगे,

प्रश्न 6: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गांव में कितनी राशि मिलती है?

उत्तर – आपके गांव में आपको कितने पैसे मिलेंगे यह आपके राज्य आपके जिले पर निर्भर करता है, उत्तर प्रदेश के गांव में प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत गांव में 1 लाख 20 हजार रूपए मिलते हैं,

प्रश्न 7: PM आवास योजना का पैसा कितनी बार में आता हैं?

उत्तर – प्रधान मंत्री आवास योजना में अप्लाई करने के बाद लाभारती का नाम आवास योजना लिस्ट में आ जाता है इसके बाद PM आवास योजना का पैसा तीन बार में मिलता हैं,